कोण्डागांव

सडक़-नाली की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन
21-May-2025 10:53 PM
सडक़-नाली की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 21 मई। कोंडागांव जिला मुख्यालय के श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के रहवासियों ने सडक़ और नाली की निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है।

निवासियों का कहना है कि दुर्गाबाड़ी के पीछे की गली में कूड़े-कचरे का ढेर लगा हुआ है, जिससे भारी गंदगी और दुर्गंध फैल रही है। इससे राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है।

वहीं आवेदन में बताया गया कि तीसरी गली में अभी तक सडक़ और नाली का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे घरों का गंदा पानी बाहर नहीं निकल पा रहा और जलभराव की स्थिति बनी रहती है।

वार्डवासियों का आरोप है कि कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। रहवासियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर संयुक्त रूप से इस समस्या के शीघ्र निराकरण की मांग की है।

फिलहाल, इस मामले पर कोंडागांव नगर पालिका अधिकारी ने जल्द निराकरण करने की बात कही हैं।


अन्य पोस्ट