कोण्डागांव
कोसमी के किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 21 मई। भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर से विशाखापट्टनम तक सडक़ निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहण को लेकर कोसमी गांव के किसानों ने मुआवजा में अनियमितता की शिकायत की है। मंगलवार दोपहर ग्राम कोसमी के दर्जनों किसान जिला कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर कोंडागांव को ज्ञापन सौंपा।
किसानों का आरोप है कि परियोजना के अंतर्गत पश्चिम दिशा में 45 मीटर तक भूमि ली गई है, लेकिन उन्हें मुआवजा केवल उतनी ही भूमि का दिया गया है जितनी पहले सर्वेक्षण में चिन्हित की गई थी। उनका कहना है कि नए सर्वे में उनकी अधिक भूमि प्रभावित हुई है, परंतु उसकी माप ठीक से नहीं की गई और न ही उसका मुआवजा प्रदान किया गया है।
किसानों ने बताया कि कुछ भू-स्वामियों को तो अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि पटवारी द्वारा जमीन की सही माप लेकर अतिरिक्त प्रभावित भूमि की भी उचित अवार्ड राशि दी जाए। किसानों की मांग है कि जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक निर्माण कार्य रोका जाए।
ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी (रा) केशकाल, तहसीलदार महोदय विश्रामपुरी और ग्राम पंचायत कोसमी को भी शिकायत की प्रतिलिपि सौंपी है और मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख किसानों में रामलाल नेताम, भीमा दुग्गा, मंगतु कवासी, और सीताराम कश्यप प्रमुख रूप से शामिल रहे।
प्रभावित किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।


