कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 मई। सुशासन तिहार के अंतर्गत विकासखण्ड फरसगांव के ग्राम पंचायत लंजोड़ा में क्लस्टर स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्रीय विधायक नीलकंठ टेकाम सहित जनपद पंचायत फरसगांव के अध्यक्ष मानकु राम नेताम, उपाध्यक्ष जदूराम नाग, जनपद सदस्य विजय मरकाम व मनीषा नेताम, लंजोड़ा सरपंच सुनील नेताम, पूर्व जनपद अध्यक्ष सुकमन नेताम एवं साम नेताम सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंच, गोंड समाज के पुजारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
शिविर में कुल 271 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 17 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर नियमानुसार कार्रवाई कर आवेदकों को सूचित किया जाएगा।
शिविर में विधायक श्री टेकाम के हाथों विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री एवं कार्डों का वितरण किया गया। इनमें 19 सब्जी मिनी किट, 10 मनरेगा जॉब कार्ड, 13 किसान क्रेडिट कार्ड, 10 मच्छरदानियां, 07 आयुष्मान भारत कार्ड, 41 राशन कार्ड, 12 जाति प्रमाण पत्र एवं 05 जन्म प्रमाण पत्र शामिल हैं। इसके साथ ही अतिथियों की उपस्थिति में 03 गर्भवती माताओं का गोदभराई संस्कार एवं 03 शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न हुआ, जिससे ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
शिविर का समुचित संचालन शिविर प्रभारी अश्वन कुमार पुसाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, फरसगांव के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर तहसीलदार डॉ. जय कुमार नाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूपेन्द्र नेताम सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


