कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 मई। कोंडागांव जिले के माकड़ी क्षेत्र के देहारी पारा में रविवार शाम लगभग 5 बजे आई तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश के चलते एक विशाल आम का पेड़ एक मकान पर जा गिरा। इस दुर्घटना में बिजली के खंभे और तारें क्षतिग्रस्त हो गईं है। जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई।
बताया जा रहा है घटना में किसी भी व्यक्ति को शारीरिक क्षति नहीं हुई है, लेकिन पीडि़त सहदेव पोयाम के मकान की छत पूरी तरह टूट गई है और परिवार को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम के सरपंच, पंच तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने पीडि़त परिवार को शासन-प्रशासन से हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन से पीडि़त परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता एवं बिजली आपूर्ति की बहाली की मांग की जा रही है।