कोण्डागांव

मरका पंडुम में शामिल हुईं विधायक लता उसेंडी
19-May-2025 11:13 PM
मरका पंडुम  में शामिल हुईं विधायक लता उसेंडी

 क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना

कोंडागांव, 19 मई। कोंडागांव विधायक एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी डोंगर सिलाटी में आयोजित क्षेत्रीय मरका पंडुम कार्यक्रम में शामिल हुईं। यह पारंपरिक सांस्कृतिक आयोजन क्षेत्र के 16 गांवों के आदिवासी समाज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस कार्यक्रम में आदिवासी समाज के लोगों ने अपने-अपने गांवों के देवी-देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। मरका पंडुम आदिवासी समाज की एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जिसमें सामाजिक एकता, सांस्कृतिक धरोहर और आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया जाता है।

इस अवसर पर विधायक लता उसेंडी ने कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपराएं हमारी असली पहचान हैं। उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए वे सदैव प्रतिबद्ध रहेंगी।

इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से नंदलाल राठौर , जितेंद्र सुराना,सुकालू राम, सूरजवती, कमलनाथ पोयाम, पंचराम कोर्राम ,मायाराम5, संतुराम , लझिमनाथ,दिनेश दिवान एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट