कोण्डागांव

वंडर गर्ल जानवी बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर, कन्हैया वंडर बॉय और नेहल को द लिटिल स्टार चैंपियन का खिताब
19-May-2025 11:10 PM
वंडर गर्ल जानवी बनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर, कन्हैया वंडर बॉय और नेहल को द लिटिल स्टार चैंपियन का खिताब

कोंडागांव, 19 मई। जिले के विकासखंड कोंडागांव अंतर्गत ग्राम बुनागाँव के जनपद प्राथमिक शाला में 2024-25 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सत्र में कुल नामांकित 35 बच्चों में 19ए+,7 ए और 9 बच्चों ने बी+ ग्रेड हासिल करते हुए बेहतर परिणाम का प्रदर्शन किया।

कक्षा पहली से पांचवीं तक सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पहनाकर मुख्य अतिथि सरपंच छबी लाल नेताम के द्वारा सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि यह पहला अवसर है जहां इस तरह सभी बच्चों के द्वारा ऐसी अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त हुआ है। साथ ही यह स्कूल और यहां के बच्चे जिले में एक मिसाल पेश कर रहे हैं। शिक्षा के महत्व को बताते हुए उन्होंने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

शालेय गतिविधियों के साथ विभिन्न कौशलों में अभूतपूर्व सफलता और प्रतिभा के लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब द वंडर गर्ल जानवी कौशिक को दिया गया, वंडर बॉय कन्हैया नाग द्वितीय और द लिटिल स्टार नेहल सोरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पाँचवीं बोर्ड परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने पर शिक्षक सूरज नेताम के द्वारा शाला के सभी बच्चों को यादगार फोटो गैलरी प्रदान कर शाला के सभी बच्चों, अभिभावकों को अतिथियों के साथ न्योता भोजन कराया गया।

प्रधान अध्यापक ने बताया कि विगत दो वर्षों में शाला के बच्चों ने विद्यालय के साथ ही जिले में एक अलग मुकाम हासिल किया है,लगातार शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों के साथ अव्वल रहते हुए जिले में उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में अपना परचम लहराया है।

इस अवसर पर संकुल समन्वयक धरम देवांगन, शिक्षिका मोनिका साहू, प्रदीप नाग, उपसरपंच लखेश्वर नेताम,पप्पू नेताम,संतोष नेताम, महेश नेताम, फूलसिंह सोरी, इंदू सोरी, रामदुलारी नेताम, फूलवती नेताम,भावदई कौशिक सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट