कोण्डागांव

जंगल मेंजंगल में दबिश, लट्ठे-चिरान सहित पांच आरोपी पकड़ाए दबिश, लट्ठे-चिरान सहित पांच आरोपी पकड़ाए
18-May-2025 10:09 PM
जंगल मेंजंगल में दबिश, लट्ठे-चिरान सहित पांच आरोपी पकड़ाए दबिश, लट्ठे-चिरान सहित पांच आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 मई। जिला में दक्षिण वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र दहीकोंगा में मोहलाई से लगे जंगल क्षेत्र में अवैध रूप से लकड़ी कटाई करने वाले पांच आरोपी पकड़े गए।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वनमंडलाधिकारी चूड़ामणि सिंह ने संयुक्त वनमंडलाधिकारी आशीष कुमार कोटरीवार के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया।

दल ने मोहलाई बीट अंतर्गत जंगल में दबिश दी, जहां मौके पर अवैध रूप से लकड़ी चिरान करते हुए पांच लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में लखमू, हगरू, अन्धारू, जगतु और दयमन शामिल हैं। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 कार्रवाई के दौरान मौके से बड़ी मात्रा में सामग्री जब्त की गई, जिसमें 14 साल लकड़ी के लठ्ठे, 4 चौखट चिरान, 2 हाथ आरा, 1 बसूला, 3 कनासी, 3 कुल्हाड़ी और बढ़ई कार्य में प्रयुक्त अन्य उपकरण शामिल हैं।


अन्य पोस्ट