कोण्डागांव

हेल्थ सेंटर बंद, घायल युवक इलाज को तरसा
18-May-2025 10:08 PM
हेल्थ सेंटर बंद, घायल युवक इलाज को तरसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 18 मई। रविवार को नेशनल हाईवे-30 पर दहीकोंगा चौक में कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में एक युवक घायल हो गया, लेकिन इलाज के लिए पहुंचने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई डॉक्टर या स्टाफ मौजूद नहीं था।

घटना आज दोपहर करीब 2.30 बजे की है। बड़े कनेरा डोंगरीपारा निवासी जागेश्वर सडक़ हादसे में घायल हो गया था। उसे तुरंत ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दहीकोंगा पहुंचाया गया। लेकिन वहां न तो कोई डॉक्टर था, न ही कोई स्वास्थ्य कर्मी। मजबूरी में ग्रामीणों ने तत्काल सीएमएचओ को फोन किया, लेकिन सीएमएचओ ने फोन तक रिसीव नहीं किया।

स्थिति को देखते हुए सरपंच प्रेम नेताम और हेम भोयर ने पुलिस से मदद मांगी और घायल युवक को पुलिस वाहन से जिला अस्पताल कोण्डागांव भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत उजागर कर दी है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और वे स्वास्थ्य तंत्र की निगरानी और जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट