कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 18 मई। गज़़ल सम्राट पद्मश्री पंकज उधास को भारत सरकार द्वारा 2025 में उनके संगीत में उपलब्धियों एवं कैंसर व थेलिमीसिया पीडि़तों के लिए उल्लेखनीय कल्याणकारी कार्यों के लिए पद्मभूषण पुरस्कार दिया गया। कोंडागांव नगर में इस खुशी की खबर गज़़ल प्रेमीयों में इस तरह छाई कि वे उसके जन्मदिन 17 मई को कालीबाड़ी डीएनके वार्ड कोंडागांव में उत्सव एवं उमंग के साथ मनाया ।
कार्यक्रम की शुरुआत उनके छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पहार पहनाकर तथा उपस्थित प्रबुद्ध , गणमान्यजनों द्वारा केक काटकर किया गया ।
वार्ड पार्षद मनीष श्रीवास्तव ने उद्बोधन में कोंडागांव को सांस्कृतिक नगरी बताते हुए कोंडागांव के कला , संस्कृति पृष्ठभूमि का व्याख्यान किया तथा अपने पूर्व इप्टा तथा नाटक विधा के दिनों के अनुभवों को साझा किया वहीं सुरंजन आचार्य वरिष्ठ समाजसेवी कोंडागांव ने अनूप विश्वास तथा पंकज उधास के संबंधों को दीवानगी व पागलपन की इंतहा तक बताया ।
इस अवसर पर संजय राठौर व्याख्याता भौतिक शास्त्र तथा हितेंद्र श्रीवास प्रधान अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला खुटपारा सोनाबाल , अनूप विश्वास प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामपुर विकास खंड माकड़ी जिला कोंडागांव ने भी अपने पद्मभूषण पंकज उधास के साथ अनूप विश्वास के उम्दा व राष्ट्रीय पहचान रखने वाले संबंध पर आधारित उद्बोधनों से सुशोभित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रजेश तिवारी व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुरी ने किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर दुष्यंत ढाली तथा नंदलाल पटेल ने पंकज उधास के गज़़लों की सुमधुर प्रस्तुतियां दीं और उपस्थित जनसमूह की वाहवाहीयां बटोरीं ।
कार्यक्रम में शामिल श्रोता समूह को मिष्ठान्न , जलपान , केक वितरण किया गया । इस विशिष्ट अवसर पर कालीबाड़ी समिति अध्यक्ष प्रहलाद शील , गणेश उपाध्याय , जितेन्द्र गुप्ता , प्रदीप श्रीवास्तव , अशोक साहू , अनिमेष विश्वास , बिधान बाल , प्रफुल्ल हालदार , अशोक मृधा आदि उपस्थित रहे ।