कोण्डागांव

फरसगांव विकासखण्ड के दूरस्थ गांव चिंगनार में समाधान शिविर
18-May-2025 9:55 PM
फरसगांव विकासखण्ड के दूरस्थ गांव चिंगनार में समाधान शिविर

कांकेर सांसद-केशकाल विधायक हुए शामिल

कोण्डागांव, 18 मई। सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत विकासखण्ड फरसगांव के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत चिंगनार में शुक्रवार को क्लस्टर स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सांसद कांकेर  भोजराज नाग, विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम एवं जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय, खण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण की जानकारी क्लस्टर के 08 पंचायतों के ग्रामीणों को दिया गया।

शिविर का शुभारंभ सांसद भोजराज नाग सहित जनपद पंचायत फरसगांव अध्यक्ष मानकु राम नेताम, जनपद सदस्य बुधयारिन दुग्गा, मंगतूराम ध्रुव, झारी राम सलाम सरपंच मैनपुर, सुकदेव शोरी सरपंच चिंगनार, महेन्द्र सलाम एवं अन्य पंचायतों सरपंच, पंच गांयता पुजारी के द्वारा किया गया।

 शिविर में कुल 148 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से 25 आवेदनों को मौके पर निराकरण किया गया। शेष आवेदनों को संबंधित विभाग के द्वारा किया जा कर आवेदकों को सूचित किया जाएगा।

कार्यकम का समापन विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम के द्वारा किया गया। सांसद एवं विधायक के करकमलों से ग्रामीणों को 10 सब्जी मिनी कीट, 21 मनरेगा जॉब कार्ड, 9 केसीसी किसान कार्ड 11 मच्छर दानी, 11 आयुष्मान कार्ड, 60 राशन कार्ड, 12 जाति प्रमाण पत्र वितरण संबंधित विभाग के द्वारा किया गया। अतिथियों के द्वारा 02 गर्भवती माताओं का गोदभराई एवं 01 बालक का अन्नप्रासन कराया गया ।

शिविर में अविनाश भोई मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, शिविर प्रभारी अश्वन कुमार पुसाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व फरसगांव, रूपेन्द्र नेताम मु.का.अ., डॉ. जय कुमार नाग तहसीलदार फरसगांव नायब तहसीलदार फरसगांव जिला एवं ब्लाक स्तरीय विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण सरपंच, पंच, आम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट