कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 16 मई। राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विकासखंड माकड़ी के मंडी प्रांगण में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में 48 जोड़े परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन की शुरूआत की। कार्यक्रम में मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन, कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी और अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य में गरीब परिवारों के लिए एक रुपए में चावल और नमक फ्री में उपलब्ध कराया। विधायक लता उसेंडी ने नवदंपत्तियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, पहले गरीब परिवारों को बेटियों की शादी के लिए चिंता रहती थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से बिना किसी कर्ज के शादी से परिजनों को बहुत राहत मिल रही है।


