कोण्डागांव

चावरा स्कूल में समर कैंप, बच्चों को मिल रहा प्रशिक्षण
16-May-2025 10:50 PM
चावरा स्कूल में समर कैंप, बच्चों को मिल रहा प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 16 मई। गर्मी की छुट्टियों को रचनात्मक और उपयोगी बनाने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए चावरा हायर सेकेंडरी स्कूल कोण्डागांव में समर कैंप 2025 का शुभारंभ हुआ।

 विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर सिसिलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विविध गतिविधियों से भरपूर समर कैंप का आयोजन किया गया है।

शिविर में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। नृत्य विधा में छालीहूड के कोरियोग्राफर धर्मेन्द्र यदु और समीक्षा सुरुजाल की जोड़ी छात्रों को आधुनिक व पारंपरिक नृत्य शैलियों में दक्ष बना रही है। वहीं खेल क्षेत्र में फुटबॉल की बारीकियां नेशनल फीफा रेफरी सपन मुखर्जी और प्रशिक्षक अंकित राजपूत सिखा रहे हैं।

कराते विधा में धनेश्वर सोरी और रूखमणी यादव विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के गुर सिखा रहे हैं, वहीं ललित कला और हस्तकला का प्रशिक्षण छाया मुखर्जी और नीतिशा राठौर के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है, जिसमें बच्चों की रचनात्मकता को उभारने पर विशेष बल दिया गया है।

 

बौद्धिक विकास की दृष्टि से चैस (शतरंज) को भी प्रमुखता दी गई है, जिसके लिए प्रशिक्षक सौरभ मुखर्जी, अश्विन राज और लिवोन राज निरंतर अभ्यास करवा रहे हैं। इस बहुआयामी शिविर में न केवल छात्र बल्कि उनके पालक, अभिभावक और नगर के गणमान्य नागरिक भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। समर कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों को गर्मियों की छुट्टियों में मनोरंजन के साथ-साथ आत्मविश्वास, अनुशासन, सृजनात्मकता और खेल भावना जैसे गुणों का विकास करना है।

प्राचार्या सिस्टर सिसिलिया ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए शिविर को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं।


अन्य पोस्ट