कोण्डागांव

सडक़ सुरक्षा पर जागरूकता बैठक
14-May-2025 10:30 PM
सडक़ सुरक्षा पर जागरूकता बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 14 मई। सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु आज फऱसगांव विकासखंड के लंजोड़ा क्लस्टर अंतर्गत फरसगांव एसडीएम अश्वन कुमार पुसाम के नेतृत्व में सडक़ सुरक्षा के संबंध में पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की बैठक ली गई।

उक्त बैठक में जैतपुरी, कोसागांव, काबोंगा सिरसीकला, कुम्हार बडगांव, सोड़मा, सिरपुर और गुमड़ी के ग्रामीण शामिल हुए।

बैठक में ग्रामीणों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई और सडक़ सुरक्षा नियमों, यातायात संकेतों, सावधानीपूर्वक एवं निर्धारित गति में वाहन चलाने, दोपहिया वाहनों को हेलमेट के उपयोग करने सहित सडक़ पर दुर्घटना पीडि़त व्यक्ति की हमेशा मदद करने हेतु सडक़ सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा उस क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट में सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई की गई।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा जारी एम्बुलेंस नंबर 7582902264 के बारे में जानकारी दी गई और इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया।

इस दौरान तहसीलदार फऱसगांव जय कुमार नाग, जनपद पंचायत सीईओ रूपेंद्र कुमार नेताम, निरीक्षक यातायात कोण्डागांव मुकेश कुमार जोशी, सभी ग्राम सचिव और कोटवार भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट