कोण्डागांव

रात्रिकालीन क्रिकेट फाइनल में उपद्रवियों का उत्पात
14-May-2025 10:21 PM
 रात्रिकालीन क्रिकेट फाइनल में उपद्रवियों का उत्पात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 14 मई।  जिले के विकासनगर स्टेडियम में मंगलवार रात आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के बाद उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया। मैच समापन के बाद करीब रात 12 बजे मैदान में झूमाझटकी और मारपीट की घटनाएं सामने आईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट के लीग मैचों के दौरान भी विवाद और मारपीट की घटनाएं हो चुकी थीं, बावजूद इसके आयोजकों और पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए थे।स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जो शहर की शांति व्यवस्था के लिए खतरा बनता जा रहा है।


अन्य पोस्ट