कोण्डागांव

हफ्ते भर में गुम युवती को खोज निकाला
13-May-2025 9:51 PM
हफ्ते भर में गुम युवती को खोज निकाला

कोण्डागांव, 13 मई। एक सप्ताह के अन्दर गुम युवती को फरसगांव पुलिस ने खोज निकाला।

थाना फरसगांव क्षेत्र अंतर्गत युवती 28 अप्रैल को अपनी बड़ी दीदी के घर काम करने आई थी, 6 मई को अपने घर जा रही हूँ कह कर अपनी दीदी को बता कर निकली थी। शाम रात तक घर वापस नहीं आने से आस पास पता तलाश बाद गुम इंसान के पिता ने अपने पुत्री के गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज करवाया था।

 प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर फरसगांव पुलिस मामले में गुम इंसान कायम कर गुम युवती की पतासाजी में जुट गई थी। पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी संजय सिन्दे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना के आधार पर गुम युवती को पासंगी पुलिया के पास पूछताछ कर गवाहों के समक्ष 12 मई को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।


अन्य पोस्ट