कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 मई। आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव रेशमा बैरागी पटेल एव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय तथा प्रतिधारक अधिवक्ता कोण्डागांव सुरेन्द्र भट्ट के द्वारा जिला न्यायालय परिसर कोण्डागांव के न्याय सदन में कोण्डागांव के समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिकतम मामलों का समाधान के लिए रणनिति तैयार करना था। अधिकारियों ने आपसी समन्वय, नोटिस जारी करने की प्रक्रिया ऋण समझौते और बकाया मामलों के समाधान जैसे मुद्दो पर चर्चा किया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदया ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में भागीदारी से न केवल बैंकिग विवादों का त्वरित समाधान होता है बल्कि यह ग्राहकों को भी राहत प्रदान करता है तथा लक्ष्य यह है कि अधिक से अधिक मामलों का समाधान आपसी सहमति से करना है। साथ ही बैठक में चर्चा करते हुए समस्त बैंकों के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को नेशलन लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण करने की समीक्षा की गई।
इसके साथ ही प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य प्री-सिंटिंग की कार्यवाही की जानकारी लेते हुए उक्त आयोजित नेशनल लोक अदालत में अपना सहयोग एवं सहभागिता देते हुए अधिक से अधिक प्रकरणों को निराकृत कराने हेतु निर्देशित किया गया।


