कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 6 मई। कोण्डागांव नगर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे-30 पर जामकोटपारा चौक के पास ट्रक ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में लिया जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी अनुसार, विनय मंडावी पिता पूनाऊ राम मंडावी, अपने साथी तरुण मरकाम और सागर मरकाम सभी निवासी ग्राम पंचायत कचोरा शोकाकुल में शामिल होने फरसगांव गए थे। वापस लौटने के दौरान जैसे ही उनकी बाइक कोण्डागांव में जामकोटपारा चौक स्थित हीरो शोरूम के सामने पहुंची, शाम लगभग 6 बजे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में विनय मंडावी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तरुण और सागर की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।


