कोण्डागांव

भारतमाला प्रोजेक्ट में गुंडागर्दी का वीडियो फैला!
05-May-2025 6:01 PM
भारतमाला प्रोजेक्ट में गुंडागर्दी का वीडियो फैला!

सामाजिक कार्यकर्ता रूपेंद्र कोर्राम ने थाने में की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 5 मई।
केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर से विशाखापत्तनम तक बनाए जा रहे एक्सप्रेस वे के अधिकारी-कर्मचारी इन दिनों गुंडागर्दी को लेकर विवादों के घेरे में है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में फैला है। सामाजिक कार्यकर्ता रूपेंद्र कोर्राम ने थाने में इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

पिछले दिनों निर्माण स्थल पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। जिसमें केएमव्ही प्रोजेक्ट लिमिटेड जो की बासनवाही से मारंगपुरी तक 25 किलोमीटर की सडक़ बना रही है, और इसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य कर रही अमर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा ड्राइवर के साथ मारपीट और गाली गलौज के साथ थूक कर चटवाया गया, यह वीडियो में साफ नजर आ रहा है।
 

 

यह वीडियो सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री के नाम से ट्विटर हैंडल से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है।  समाजसेवी केशकाल निवासी रूपेंद्र कोर्राम ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे अमानवीय कृत्य बताया और घटना की लिखित शिकायत विश्रामपुरी थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल कम्पनी में काम बंद है और ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर इस अमानवीय घटना पर विरोध जता रहे हंै, वहीं कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा लगातार गुंडागर्दी कर ग्रामीणों मे भय का माहौल बनाया जा रहा है। जिससे स्थानीय जनों में भारी आक्रोश है।

इस शिकायत की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक कोंडागांव, कलेक्टर कोंडागांव, उप पुलिस महानिरीक्षक उत्तर बस्तर कांकेर, पुलिस महा निरीक्षक बस्तर, गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, केंद्रीय गृहमंत्री भारत शासन, और मानव अधिकार आयोग में भेज कर कार्रवाई की मांग की गई है।


अन्य पोस्ट