कोण्डागांव

10 लाख के डाक जीवन बीमा मृत्यु दावा का भुगतान किया
04-May-2025 10:42 PM
 10 लाख के डाक जीवन बीमा मृत्यु दावा का भुगतान किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 4 मई। डाक प्रशासन ने 10 लाख के डाक जीवन बीमा मृत्यु दावा का भुगतान किया।

भारतीय डाक विभाग में 140 वर्षों से जारी डाक जीवन बीमा जो भारत की सबसे पुरानी जीवन बीमा का सुरक्षा देने वाली संस्था है। जिला पुलिस में पदस्थ बद्रीनारायण नाग ने वर्ष  2022 में कोंडागांव उप डाकघर से 10 लाख का डाक जीवन बीमा करवाया था और लगभग 8 महीना पश्चात उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई।

 नॉमिनी उनकी पत्नी लिलेश्वरी नाग निवासी पुलिस लाइन कोंडागांव ने घटना पश्चात बीमा दस्तावेज को लेकर डाकघर पहुंच मृत्यु दावा प्रकरण प्रस्तुत किया। जिस पर डाक प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीमा व बोनस की राशि 10 लाख 52 हजार रुपये उनके बचत खाते में हस्तांतरित किये गए। इस पर नॉमिनी लिलेश्वरी नाग ने डाक विभाग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को डाक जीवन बीमा करने की अपील की है।

उप संभागीय निरीक्षक डाक आरएस मिश्रा ने कहा -डाक जीवन बीमा प्रत्येक नागरिक को कराना चाहिए। डाक जीवन बीमा कर्मचारियों के साथ साथ स्नातक योग्यताधारी भी अब पीएलआई करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डाकघर में सम्पर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट