कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 2 मई। बीते कुछ दिनों से मौसम ने करवट बदली है। केशकाल शहर समेत आसपास के क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई है। बारिश से स्थानीय जनजीवन तो अस्त-व्यस्त हुआ ही है, वहीं केशकाल शहर की सडक़ भी अब अपने पुराने रूप में आने लगी है। एक बार फिर सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे पनपने शुरू हो गए हैं। जिसके कारण इन स्थानों पर छोटी-बड़ी सडक़ दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।
ज्ञात हो कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद स्थानीय विधायक नीलकंठ टेकाम के प्रयासों से जब केशकाल घाटी का नवीनीकरण कार्य शुरू हुआ तो केशकाल नगरवासियों में एक उम्मीद जगी थी कि शायद घाटी के बाद केशकाल शहर की सडक़ का भी नवीनीकरण शुरू होगा। लेकिन बड़े बड़े गड्ढे से स्थानीय जनता में काफी नाराजगी देखने को मिली।
लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा शहर के सडक़ की पेंच मरम्मत के नाम पर महज खानापूर्ति की गई। कई जगहों पर आज भी बड़े-बड़े गड्ढे पनप रहे हैं।
विधायक निवास जाने वाले मार्ग के पास ही गड्ढे
केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के निवास जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में इन दिनों बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। हर दिन छोटी व बड़ी गाडिय़ां इन गड्ढों के कारण हादसे का शिकार हो रही हैं, वहीं गाड़ी भी खराब हो रही है। उस गड्ढे से महज 300 मीटर दूसरी में ही राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग का कार्यालय भी है, वहीं से प्रतिदिन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी व विभाग के अधीनस्थ अधिकारी भी आवागमन करते हैं, लेकिन कोई भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।


