कोण्डागांव

अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस दिवस मनाया
01-May-2025 11:02 PM
अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस दिवस मनाया

कोंडागांव, 1 मई। कोंडागांव जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इसके उपलक्ष्य में बालक/बालिकाओं की विभिन्न आयु वर्ग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन एनसीसी मैदान टेबल टेनिस हाल में किया गया।

 21 व 22 अप्रैल को दो दिवसीय खेल रखा गया था। 23 अप्रैल को नियत पुरस्कार वितरण समारोह अपरिहार्य कारण से स्थगित हुआ।  27 अप्रैल को अंतराष्ट्रीय टेबल टेनिस दिवस समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि नरपती पटेल -अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कोंडागांव विशिष्ट अतिथि कुलवंत सिंह -अध्यक्ष कोंडागांव भाजपा मंडल, संतोष पात्रे पार्षद अस्पताल वार्ड कोंडागांव,डॉ.शिल्पा देवांगन, ज्योति जैन -सामाजिक कार्यकर्ता, आर के जैन अध्यक्ष जिला टेबल टेनिस संघ ,डॉ. दीपक सेठिया, हितेश सुराना (गोल्डी जी)पालकगण एसोसिएशन के पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद थे।

 मुख्य अतिथि व अतिथियों का आत्मीय स्वागत पदाधिकारियों ने किया। स्वागत उद्बोधन में आर के जैन ने टेबल टेनिस के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यहां से 117 खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा 800खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेल चुके हैं। संतोष पात्रे ने खिलाडिय़ों को बहुत बहुत बधाई दी।

कुलवंत सिंह ने खिलाडिय़ों को फिटनेस पर ध्यान देने की बात कही। डॉ.शिल्पा देवांगन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आर के जैन सर विगत 35 वर्षों से बच्चों को निशुल्क टेबल टेनिस का प्रशिक्षण दे रहे हैं । बच्चों को इसका लाभ लेना चाहिए।

 ज्योति जैन ने कहा किस खेल में यहां से इतने खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर खेल रहे हैं वहां एक भी ढंग का टेबल टेनिस हाल नहीं है। डॉ दीपक सेठिया ने राज्य स्तर पर खेलने गये निलय पारख को बधाई दी।

निम्नांकित खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि नरपती पटेल व अतिथियों द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया -बालक वर्ग-13वर्ष- प्रथम-अनय सेन द्वितीय -भव्य ओस्तवाल, तृतीय -पूरबसाहू ,15वर्ष-प्रथम-अर्नवसिह थावरे, द्वितीय -समर्थ संचेती , तृतीय - वर्धन सिंह राठौर,17 वर्ष- प्रथम-राहुल चावरा, द्वितीय -वर्धन सिंह राठौर, तृतीय -समर्थ संचेती 19-प्रथम-मौलिक पवार, द्वितीय-काव्यांश पारख,   बालिका वर्ग-13वर्ष-प्रथम -जिया बंजारे, द्वितीय - दिव्यांशी , तृतीय -नंदिनी गुप्ता 15-वर्ष कु.किंजल देवं द्वितीय कु.हिरण्या।      तृतीय -सान्वी सुराना।  

 17वर्ष प्रथम-निधिसिंह द्वितीय -दिशा बेनर्जी। तृतीय - निमिषा बेनर्जी। उत्कृष्ट खिलाड़ी का पुरस्कार मान्वी सुराना व अशु साहू को प्रदान किया गया।    

   कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त अश्वनी कुमार थावरे द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में रीतेश संचेती , माधव सोनी डॉ कृष्ण कुमार मरकाम, रतनदीप ओस्तवाल , दीपक पारख, हर्ष श्री वास्तव, परवीन नाग का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट