कोण्डागांव

रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य ने किया रक्तदान
26-Apr-2025 11:37 AM
 रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य ने किया रक्तदान

कोण्डागांव, 25 अप्रैल। शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागाँव में संचालित रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य अभिषेक ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सी.आर. पटेल,  राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक एस. बी. कन्नौजे एवं नसिर अहमद के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल में पहुंच कर मरीज अनिता पांडे को ए पॉजिटिव रक्तदान किया।

रक्तदान के पश्चात रक्तदाता ने बताया कि रक्तदान करने के बाद उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है साथ ही साथ उन्होंने युवाओं को आगे आकर रक्तदान करने के लिए अपील भी की।

इस अवसर पर वीर गुण्डाधुर रक्तदाता समिति के अध्यक्ष मुकेश पोयाम, उपाध्यक्ष अजीत कुमार एवं साथी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट