कोण्डागांव

कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की समीक्षा
26-Apr-2025 11:36 AM
कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 25 अप्रैल। कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं क्रेडा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने घरेलू नल कनेक्शन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा जहां कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें शीघ्र आरंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हर घर जल सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने पर भी जोर दिया। योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की जानकारी लेते हुए उन्होंने उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। समीक्षा के दौरान जल प्रबंधन में सामुदायिक सहभागिता से हो रहे कार्यों की जानकारी दी गई।

कलेक्टर ने सौर सुजला योजना की प्रगति और सोलर पंप स्थापना की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने जिले के ऐसे आश्रम, अस्पताल और शासकीय भवनों में, जहां सोलर पावर प्लांट स्थापित हैं, उनकी कार्यशील स्थिति की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि बिजली या लो-वोल्टेज की समस्या वाले क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के उपयोग से कार्यों को पूरा किया जाए। विभाग के अधिकारी ने सौर सुजला योजना के बारे में बताया कि लक्ष्यानुसार हितग्राहियों का चयन पूर्ण हो चुका है और स्थापना कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही सोलर ड्यूल पंप, हाई मास्ट लाइट तथा अन्य विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी बोर खुला न रहे, यह सुनिश्चित करें। बोर खनन के उपरांत आवश्यकतानुसार उन्हें बंद करें।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं क्रेडा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट