कोण्डागांव

पीएम श्री सेजेस फरसगांव में वार्षिक नतीजे घोषित
26-Apr-2025 11:34 AM
पीएम श्री सेजेस फरसगांव में वार्षिक नतीजे घोषित

स्वास्थ्य सेवा ट्रेड के विद्यार्थियों ने पूरी की 10 दिवसीय इंटर्नशिप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 25 अप्रैल। जिला के विकासखंड फरसगांव अंतर्गत पीएम श्री सेजेस फरसगांव में स्थानीय वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत हेल्थ केयर ट्रेड में अध्ययनरत कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं ने सफलतापूर्वक 10 दिवसीय इंटर्नशिप पूर्ण की। यह इंटर्नशिप विद्यालय के प्राचार्य महावीर प्रसाद जैसवाल एवं व्यावसायिक शिक्षिका बिंदु पांडे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

इंटर्नशिप के दौरान विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन पर उनके प्रयासों को सराहते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रत्येक विद्यार्थी के खाते में 1125 रुपये की राशि प्रदान की गई। इस प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और स्व-रोजगार के लिए तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है।

संस्था में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से चार वर्षों में हुनरमंद बनाने हेतु अतिथि व्याख्यान, औद्योगिक भ्रमण तथा वास्तविक क्षेत्रीय अनुभव उपलब्ध कराया जाता है।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव की बीएमओ डॉ. प्रभावती ज्योतिर्मयी, शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रवीण सिंह बदेसा, सदस्य बी मसीह, शिक्षाविद एम मरकाम, ग्राम के गणमान्य नागरिक, पालकगण तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. ज्योतिर्मयी, प्रवीण सिंह, बी. मसीह और प्राचार्य महावीर जायसवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

इस मौके पर प्राचार्य श्री जैसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव का आभार जताया और कहा कि व्यावसायिक शिक्षा आज के समय की बड़ी आवश्यकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यावसायिक कौशल भी अर्जित करना चाहिए, जिससे वे भविष्य में स्व-रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें।


अन्य पोस्ट