कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 24 अप्रैल। कोण्डागांव के छात्रावास मैदान में 23 अप्रैल की रात श्रीराम मानस मंडल के तत्वावधान में एक भव्य सांस्कृतिक और वैचारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रवादी विचारक, प्रख्यात ओजस्वी वक्ता एवं सनातन धर्म के प्रबल समर्थक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने राष्ट्रवाद और सनातन संस्कृति पर प्रेरणादायक व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम में कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी, केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सेवक राम नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और हजारों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ के वक्तव्य में भारतीय संस्कृति की महानता, देश की एकता, सामाजिक चेतना और वर्तमान समय में सनातन मूल्यों की प्रासंगिकता को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया। उनके भाषण ने उपस्थित जनसमूह को न केवल भावविभोर किया बल्कि राष्ट्र और धर्म के प्रति कर्तव्य बोध की प्रेरणा भी दी।
इस अवसर पर हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू सनातनियों की नृशंस हत्या पर गहरा आक्रोश और संवेदना प्रकट की गई। उपस्थित सभी जनों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए, आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर खड़े रहने का संकल्प लिया। श्रीराम मानस मंडल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम केवल एक व्याख्यान नहीं, बल्कि विचारों की एक क्रांति था, जिसने कोण्डागांव के जनमानस में राष्ट्र और धर्म के प्रति चेतना की ज्योति प्रज्वलित की।


