कोण्डागांव

बेकाबू हाईवा ने कार को रौंदा, 1 मृत, 1 जख्मी
22-Apr-2025 10:45 PM
बेकाबू हाईवा ने कार को रौंदा, 1 मृत, 1 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 अप्रैल। मंगलवार दोपहर नेशनल हाईवे 30 पर एक बार फिर तेज रफ्तार ने जान ले ली। बेकाबू हाईवा ने कार को रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

लंजोड़ा के समीप कोसापारा में नारायणपुर की ओर से लौह अयस्क लेकर आ रही तेज रफ्तार हाईवा क्रमांक सीजी 04 पीसी 9490 ने कांकेर की ओर जा रही बलेनो कार क्रमांक सीजी 27 एन 4033 को गलत दिशा में जाकर जबरदस्त टक्कर मार दी।

 टक्कर इतनी भीषण थी कि, कोण्डागांव के व्यापारी और कमला विजय ज्वेलर्स के संचालक रौशन कोटडिय़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार शेसमल सुराना गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली कोण्डागांव की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।

वहीं हादसे के बाद से हाइवा का चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट