कोण्डागांव

शतरंज टूर्नामेंट में मयंक अंडर-15 के बने विजेता
22-Apr-2025 11:27 AM
शतरंज टूर्नामेंट में मयंक अंडर-15 के बने विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 21 अप्रैल। जगदलपुर स्पोर्ट्स क्रॉनिकल्स द्वारा 19 और 20 अप्रैल को इंदिरा स्टेडियम जगदलपुर में शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । इस टूर्नामेंट में 80,000 रूपये से अधिक के नगद पुरस्कार वितरित किए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल के रूप में भागीदारी पुरस्कार भी प्रदान किया गया ।

आयोजन के मुख्य अतिथि महापौर संजय पाण्डे, विशिष्ट अतिथि नगर निगम के सभापति खेमसिंह देवांगन शशिनाथ पाठक, शशांक शेंडे उपस्थित रहे।

शतरंज प्रतियोगिता तीन श्रेणी में आयोजित की गई-अंडर-11, अंडर-15 और ओपन। कुल प्रतिभागी 182, जिसमें कोंडागांव के मयंक श्रीवास्तव अंडर-15 के विजेता बने। उन्हें ट्रॉफी, मेडल और 5000 नगद का ईनाम मिला।

पहली बार स्नढ्ढष्ठश्व स्तर का टूर्नामेंट जगदलपुर शहर में आयोजित किया गया।

यह जगदलपुर के लिए शान की बात है कि टूर्नामेंट इस स्तर का था की स्नढ्ढष्ठश्व क्र्रञ्जश्वष्ठ प्रतिभागी रायपुर , महासमुंद , बिलासपुर एवं राज्य अन्य जगह से शामिल हुए ।

यह टूर्नामेंट शतरंज प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर था जिसमें सभी आयु वर्ग के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।


अन्य पोस्ट