कोण्डागांव

युवा कांग्रेस नेता हेमंत भोयर की मौत के बाद बवाल, भाजपा नेता पर केस दर्ज
19-Apr-2025 10:30 PM
  युवा कांग्रेस नेता हेमंत भोयर की मौत के बाद बवाल, भाजपा नेता पर केस दर्ज

शव रखकर हाईवे जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 19 अप्रैल। कोण्डागांव में एक सडक़ हादसे के बाद सियासत गरमा गई है। युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष और ग्राम पंचायत मुलमुला के पंच हेमंत भोयर की शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब हेमंत भोयर अपनी भाभी के साथ बाइक पर सवार होकर कोण्डागांव बाज़ार आ रहे थे। यह दुर्घटना मुलमुला से कोण्डागांव - उमरकोट (ओडिशा) मार्ग पर स्थित डोंगरीगुड़ा गांव के पास हुई।

परिजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह कोई सामान्य सडक़ दुर्घटना नहीं थी, बल्कि भाजपा नेता पुरेंद्र कौशिक ने अपनी ही कार से जानबूझकर टक्कर मारकर हेमंत भोयर की हत्या की है। घटना के बाद शुक्रवार को कोण्डागांव जिला अस्पताल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी और स्नढ्ढक्र की मांग को लेकर चक्काजाम किया। पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने सडक़ से जाम हटाया।

लेकिन आज शनिवार को आंदोलन और तेज हो गया। परिजन और कांग्रेस कार्यकर्ता हेमंत भोयर के शव को लेकर सिटी कोतवाली कोण्डागांव के सामने नेशनल हाईवे 30 पर पहुंच गए, जहां उन्होंने शव को सडक़ पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीण और परिजन उपस्थित रहे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया और धारा 302 के तहत भाजपा नेता के खिलाफ स्नढ्ढक्र दर्ज करने की मांग की।

करीब 20 घंटे की खामोशी और टालमटोल के बाद पुलिस ने आखिरकार भाजपा नेता पुरेंद्र कौशिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया और शव को लेकर पैदल ही गृहग्राम मुलमुला के लिए रवाना हुए, जो कि जिला मुख्यालय कोण्डागांव से लगभग 14 किमी की दूरी पर स्थित है।


अन्य पोस्ट