कोण्डागांव

केन्द्रीय विद्यालय कोंडागांव में पुस्तकोपहार कार्यक्रम
17-Apr-2025 9:03 PM
केन्द्रीय विद्यालय कोंडागांव में पुस्तकोपहार कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 17 अप्रैल। केन्द्रीय विद्यालय कोंडागांव में 16 अप्रैल को ‘पुस्तकोपहार’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ छात्रों ने अपने द्वारा उपयोग की गई पाठ्यपुस्तकों को कनिष्ठ छात्रों को सौंपा। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण, कागज़ की बर्बादी को रोकने, नई किताबों की छपाई में कटौती तथा विद्यार्थियों में साझा करने की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य नंदकिशोर वासनिक के मार्गदर्शन में तथा समस्त शिक्षकों व छात्रों के सामूहिक प्रयासों से यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरणादायक वक्तव्यों और छात्रों द्वारा साझा किए गए अनुभवों से हुई। इसके पश्चात वरिष्ठ विद्यार्थियों ने स्वयं आगे बढक़र अपने कनिष्ठ साथियों को पुस्तकें भेंट कीं।

इस अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बताया कि एक किताब का पुन: उपयोग न केवल एक पेड़ को कटने से बचाता है, बल्कि ऊर्जा, पानी और कागज की भी बचत करता है। छात्रों ने इस कार्यक्रम को लेकर गहरी रुचि और उत्साह दिखाया और भविष्य में भी इस परंपरा को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मनोज कुमार ध्रुवे व पुस्तकालयाध्यक्ष अक्षय आर्य के मार्गदर्शन में विद्यालय परिवार ने एकजुट होकर साझा प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण तथा सामाजिक मूल्यों के संवर्धन का संकल्प लिया।


अन्य पोस्ट