कोण्डागांव

नशे में धुत ट्रक चालक ने बाइक सवार दम्पति को ठोका
12-Apr-2025 10:08 PM
नशे में धुत ट्रक चालक ने बाइक सवार दम्पति को ठोका

फरार होने की कोशिश, पुलिस ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 12 अप्रैल। आज जयस्तंभ चौक में नशे में धुत ट्रक चालक ने बाइक सवार दम्पत्ति को ठोका। पुलिस ने फरार चालक को गल्र्स स्कूल के पास दबोचा।

कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर तिराहे में शनिवार सुबह 11 बजे से कोंडागांव पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एमसीपी की कार्यवाही की जा रही है। इस बीच नारायणपुर से कोंडागांव की ओर आ रहे नशे में धुत्त ट्रक चालक ने कार्यवाही से बचने की कोशिश करते हुए मौके से फरार होने की कोशिश की।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार फरार हो रहे नशे में धुत्त ट्रक चालक ने जयस्तंभ चौक पर बाइक सवार एक दंपत्ति को ठोक दिया। वहीं बताया जा रहा है कि चौक में स्थित कुछ ठेलों को भी चपेट में ले लिया। जिसके बाद वह बाजार पारा होते हुए नगर के गल्र्स स्कूल के पास ट्रक छोडक़र मौके से फरार होने की कोशिश की, जिसे कोंडागांव सिटी कोतवाली पुलिस ने दौडक़र दबोच लिया। फिलहाल शराबी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।


अन्य पोस्ट