कोण्डागांव

गर्म पसिया से झुलसी बुजुर्ग महिला
11-Apr-2025 2:19 PM
गर्म पसिया से झुलसी बुजुर्ग  महिला

कोण्डागांव, 11 अप्रैल। जिले के बड़ेराजपुर विकासखंड अंतर्गत पलना गांव की रहने वाली 60 वर्षीय महिला गर्म पसिया से गंभीर रूप से झुलस गईं। 
जानकारी के अनुसार वह चलने-फिरने में असमर्थ हैं और बुधवार शाम करीब 5 बजे उनके घर के किचन में यह हादसा हुआ। बताया गया कि किचन में गर्म पसिया रखा हुआ था, जिसमें  महाबती सिंहा असंतुलित होकर गिर पड़ीं। इस घटना में उनकी पीठ का एक बड़ा हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है। परिजनों द्वारा तुरंत उन्हें जिला अस्पताल कोण्डागांव पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार झुलसन गंभीर है, लेकिन समय पर इलाज शुरू होने से हालत स्थिर बनी हुई है। घटना के बाद से परिजन अस्पताल में मौजूद हैं और प्रशासनिक स्तर से भी चिकित्सा सुविधा में लापरवाही न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट