कोण्डागांव
एकलव्य विद्यालय के छात्र की बिगड़ी तबीयत, भर्ती
10-Apr-2025 10:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 10 अप्रैल। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्थित 250 सीटर छात्रावास में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शामपुर माकड़ी में अध्ययनरत कक्षा 9वीं का छात्र कमलेश सोरी गुरुवार को अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गया।
विद्यालय के छात्रावास अधीक्षक सुनील बंजारे के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे कमलेश अजीब व्यवहार करने लगा और कुछ देर बाद मूर्छित अवस्था में जमीन पर गिरकर लोटने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे तत्काल जिला अस्पताल कोण्डागांव पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही परिजनों को अस्पताल बुलाया गया, जिनकी उपस्थिति में डॉक्टर छात्र का इलाज कर रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार, कमलेश में न्यूरोलॉजिकल लक्षण दिख रहे हैं, जिसके चलते उसे बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


