कोण्डागांव

अनंतपुर में मतदाता व कार्यकर्ता मिलन आभार समारोह
10-Apr-2025 10:26 PM
अनंतपुर में मतदाता व कार्यकर्ता मिलन आभार समारोह

कोंडागांव, 10 अप्रैल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अनंतपुर क्षेत्र से भारी मतों से विजयी हुए नव निर्वाचित सरपंच विक्रम मांडवी के नेतृत्व में गुरुवार को भव्य मतदाता एवं कार्यकर्ता मिलन आभार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक लता उसेंडी ने शिरकत की।

समारोह में क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। विधायक लता उसेंडी ने अपने संबोधन में केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

उन्होंने कहा, भाजपा सरकार अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुँचाने हेतु संकल्पित है और हम सभी को इस दिशा में जिम्मेदारी से कार्य करना है।ज्ज् समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी समर्पित भाव से जनसेवा का संकल्प लिया।इस अवसर पर अनंतपुर सरपंच विक्रम मांडवी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जनपद माकड़ी उपाध्यक्ष बैसाखू कोर्राम, छीनारी सरपंच सुसेन बघेल, हीरापुर जनपद सदस्य पूजा शर्मा, संतोष पात्रे, मनोहर साहू, फूलचंद देवांगन आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट