कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 अप्रैल। विश्व नवकार महामंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय कोण्डागांव स्थित ओसवाल भवन में एक विशेष नवकार महामंत्र जाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जैन समाज की आध्यात्मिक एकजुटता और विश्व शांति के उद्देश्य से किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।
समाज अध्यक्ष हरीश गोलछा और सचिव मनोज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के दिन विश्व के 108 देशों में एक साथ नवकार महामंत्र का जाप किया गया। यह पूरे जैन समाज के लिए एक गर्व का क्षण है कि इस वैश्विक आयोजन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सहभागिता निभाई।
कोण्डागांव के ओसवाल भवन के साथ ही केशकाल में भी प्रात: 8.01 बजे से 9.36 बजे तक मंत्र जाप कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान समाज के बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष, युवा और युवतियों ने एक साथ नवकार मंत्र का जाप कर विश्व शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की। कार्यक्रम में उपस्थितजनों ने आत्मकल्याण एवं वैश्विक सद्भाव की भावना के साथ सहभागिता दर्ज की।



