कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 9 अप्रैल। फरसगांव विकास खंड में विकास खंड स्तरीय बैठक हुई, जिसमें कई तकनीकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया।
आज विकासखंड फरसगाव के विकासखंड स्रोत कार्यालय में जिला समग्र शिक्षा कोंडागांव के सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्रीनिवास नायडू द्वारा कलेक्टर कोंडागांव के निर्देश में जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान एवं जिला मिशन समन्वयक इमल बघेल के नेतृत्व में विकास खंड स्तरीय बैठक में राज्य शासन की बेहद महत्वपूर्ण योजनाओं नियद नेलानार अपार आईडी अवकाश पोर्टल वरिष्ठता सूची चल अचल संपत्ति पोर्टल पर एंट्री यू डाइस के समस्त मॉड्यूल का सत्यापन अपार आईडी निर्माण की प्रगति, शाला में शनिवार को बैग लेस डे पर गतिविधि आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयो की समीक्षा नव नियुक्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी ललित सिन्हा एवं विकास खंड स्रोत समन्वयक अशोककुमार मरकाम एवं सहायक खंड शिक्षा अधिकारी हंसराज सिन्हा एवं फरसगांव विकास खंड के पचास संकुल स्रोत समन्वयक की उपस्थिति में समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में कई तकनीकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया। विकासखंड फरसगांव के प्राथमिक शाला उच्च प्राथमिक शाला सिरपुर जुगानी कलार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।


