कोण्डागांव
कोण्डागांव, 8 अप्रैल। नवनियुक्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश किरण चतुर्वेदी के कोण्डागांव न्यायालय आगमन पर जिला अधिवक्ता संघ कोण्डागांव द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के दौरान पुष्पगुच्छ भेंट कर न्यायाधीश का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश विक्रम प्रताप चन्द्रा, एफटीएससी पॉक्सो न्यायालय की न्यायाधीश यशोदा नाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेशमा बैरागी पटेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शिव प्रकाश त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव गायत्री साय सहित कोण्डागांव जिला के सभी सम्मानित अधिवक्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता संघ के दीपक ठाकुर द्वारा न्यायाधीशों की गरिमामयी उपस्थिति पर भावनाएं व्यक्त की गईं। प्रधान न्यायाधीश किरण चतुर्वेदी ने समस्त अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दीं और एकजुट होकर न्याय व्यवस्था के संचालन में सहयोग करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से पक्षकारों को समयबद्ध और सहज न्याय उपलब्ध कराना संभव है।


