कोण्डागांव
कोण्डागांव, 8 अप्रैल। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी में 7 अप्रैल को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोण्डागांव के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और प्रतिधाकरक अधिवक्ता द्वारा स्वास्थ्य संबंधी कानूनी जानकारी साझा की गई। सचिव ने स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता अच्छे स्वास्थ्य की नींव है। उन्होंने मच्छरदानी के प्रयोग, स्वच्छ वातावरण बनाए रखने और दैनिक जीवन में स्वच्छ आदतें अपनाने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को सेनेटाइजऱ और मास्क वितरित कर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी कृष्ण कुमार पटेल, अधिकार मित्र लोकेश यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


