कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 अप्रैल। सीजी गल्र्स एनसीसी बटालियन और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर के संयुक्त तत्वावधान में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और एनसीसी कैडेट्स की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हिमांशी गोलछा (व्याख्याता) ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष 7 अप्रैल को मनाया जाता है, ताकि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके और एक स्वस्थ समाज की नींव रखी जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और इसके लिए जागरूक रहना जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भरत राम मांडवी ने बताया कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 का मूल मंत्र है स्वास्थ्य शुरुआत, आशापूर्ण जीवन । उन्होंने कहा कि मृत्यु दर को कम करने और दीर्घकालिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्तरों पर अभियान चलाए जा रहे हैं, जिनसे मातृत्व, शिशु स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सके।
एनसीसी केयरटेकर मुस्कान गुप्ता ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए जागरूकता फैलाना और जनसहयोग जुटाना है। उन्होंने यह भी बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रत्येक वर्ष इस दिन को किसी एक विशेष स्वास्थ्य विषय पर केंद्रित करता है, ताकि उस विषय पर समाज में व्यापक चर्चा हो। हाल के वर्षों में मानसिक स्वास्थ्य, मातृत्व व बाल देखभाल, और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर फोकस किया गया है। कार्यक्रम में छात्रों ने स्वस्थ जीवन शैली पर पोस्टर, भाषण और नारा लेखन जैसी गतिविधियों में भाग लिया। नाचो, कूदो, खेलो, हर दिन सक्रिय रहो स्वस्थ विकल्प, स्वस्थ जीवन जैसे प्रेरक संदेशों से कार्यक्रम में उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और समाज के बीच स्वास्थ्य के महत्व को लेकर सकारात्मक सोच विकसित करना रहा।


