कोण्डागांव

नियमितीकरण की मांग पर पंचायत सचिवों की हुंकार, रैली के बाद अब दिल्ली कूच की तैयारी
07-Apr-2025 10:17 PM
नियमितीकरण की मांग पर पंचायत सचिवों की हुंकार, रैली के बाद अब दिल्ली कूच की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 अप्रैल। प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ की एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर जिला मुख्यालय कोण्डागांव में पंचायत सचिवों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। 18 मार्च से डीएनके कॉलोनी मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों ने 7 अप्रैल को एक विशाल रैली निकालकर अपनी मांगों के समर्थन में जनजागरण किया।

रैली में जिले के 300 से अधिक पंचायत सचिवों ने भाग लिया और विरोध स्वरूप एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सचिवों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही नियमितीकरण पर निर्णय नहीं लिया गया तो अब आंदोलन की दिशा बदलेगी।

ग्राम पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार नेताम ने बताया कि यह मांग कोई नई नहीं है, बरसों से पंचायत सचिव नियमितीकरण की आस लगाए बैठे हैं। लेकिन अब उन्होंने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। आंदोलनकारियों ने बताया कि यदि शासन ने इस बार भी उनकी मांगों की अनदेखी की, तो वे दिल्ली कूच करेंगे और जंतर-मंतर में धरना देंगे।

पंचायत सचिवों ने यह भी कहा कि वे वर्षों से पंचायत व्यवस्था को मजबूती देने में जुटे हैं, लेकिन उनका भविष्य अब भी असुरक्षित है। वे चाहते हैं कि उन्हें स्थायी कर्मचारी का दर्जा मिले, जिससे न सिर्फ उनका भविष्य सुरक्षित हो, बल्कि पंचायत व्यवस्था और भी सशक्त बन सके।


अन्य पोस्ट