कोण्डागांव

पूर्व सैनिक परिषद ने बंधा तालाब में चलाया स्वच्छता अभियान, युवाओं को दिया जागरूकता का संदेश
06-Apr-2025 10:26 PM
पूर्व सैनिक परिषद ने बंधा तालाब में चलाया स्वच्छता अभियान, युवाओं को दिया जागरूकता का संदेश

कोण्डागांव, 6 अप्रैल। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव द्वारा रविवार सुबह बंधा तालाब परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश डे के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान में पूर्व सैनिकों के साथ-साथ नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे युवक-युवतियों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस दौरान तालाब से जलकुंभी हटाई गई, कचरा एकत्र कर सफाई की गई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर परिषद के संरक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा ने कहा कि यह अभियान न केवल सफाई को बढ़ावा देने का प्रयास है, बल्कि युवाओं में स्वच्छता के प्रति चेतना जगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी है। जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ समाज की नींव है, और प्रत्येक नागरिक को इस दिशा में जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए। अभियान में अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट