कोण्डागांव

शराब तस्करी, दो गिरफ्तार
05-Apr-2025 2:23 PM
शराब तस्करी, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 अप्रैल।
जिला पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से बियर की 24 बोतलें और 96 क्वार्टर बोतल शराब जब्त की गई हैं, जिनकी कुल मात्रा 32 लीटर 880 मिलीलीटर है।  

जिला पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौलेंद्र देव पटेल के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडि़सा राज्य से छत्तीसगढ़ की ओर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में शराब तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम मांगुरझोर जंगल के पास चेकिंग लगाई। इस दौरान संदेह के आधार पर एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 51 9185 को रोका गया।  

पुलिस ने मोटरसाइकिल की तलाशी ली, जिसमें सीट के नीचे और बीच में छुपाकर रखी गई शराब मिली। वाहन में सवार छगनू बुनगुरा, थाना बिंजाम, जिला नारायणपुर और पीछे बैठे नवीमल नेताम बिंजाम, कोण्डागांव को तत्काल हिरासत में लिया गया।

 

 

पुलिस ने मौके पर बियर की 24 बोतलें कुल 15 लीटर 600 मिलीलीटर, कीमत 4080 रुपए और व्हिस्की 96 क्वार्टर बोतलें कुल 17 लीटर 280 मिलीलीटर कीमत 17,280 रुपए जब्त की। कुल जब्त शराब की मात्रा 32 लीटर 880 मिलीलीटर है, जिसकी कुल कीमत 21 हजार 360 रुपए आंकी गई।  

आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 94(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, जिले में अवैध शराब तस्करी* पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट