कोण्डागांव

महेन्द्र के परिवार को मिला सुरक्षित आशियाना
04-Apr-2025 4:31 PM
महेन्द्र के परिवार को मिला सुरक्षित आशियाना

बारिश के दिनों की परेशानियों से मिली राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 अप्रैल।
गरीब परिवारों के लिए अपना पक्का मकान बनाना एक सपना होता है, लेकिन आर्थिक कठिनाइयों के कारण यह सपना पूरा नहीं हो पाता। प्रधानमंत्री आवास योजना ऐसे जरूरतमंद परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसी योजना के तहत ग्राम पीपरा निवासी महेन्द्र पटेल को भी पक्का घर मिला, जिससे उनका जीवन पहले से बेहतर हो गया। 

ग्राम पंचायत पीपरा के महेन्द्र पटेल जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर और केशकाल विकासखंड मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित हैं। वे सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे और उनकी कमाई का अधिकांश हिस्सा बच्चों की पढ़ाई और घरेलू जरूरतों में खर्च हो जाता था। उनका घर मिट्टी की दीवारों और खपरैल की छत से बना था, जो बारिश के दिनों में रहने लायक नहीं था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे खुद से पक्का मकान बनाने में सक्षम नहीं थे।  

प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिलने पर महेन्द्र पटेल ने आवेदन किया। ग्राम पंचायत द्वारा उनका नाम इस योजना में चयनित हुआ और उन्हें प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली। इस योजना के तहत उन्हें सरकार से कुल 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि प्राप्त हुई। इसके साथ ही महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 90 दिवस का मजदूरी भुगतान भी मिला। इस राशि से उन्होंने अपने परिवार के लिए एक छोटा सा पक्का मकान बनाया।  

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास मिलने से महेन्द्र पटेल का जीवन पूरी तरह बदल गया। अब उन्हें बारिश के मौसम में पानी टपकने की चिंता नहीं होती और उनका परिवार सुरक्षित जीवन व्यतीत कर रहा है। इसके अलावा उन्हें अन्य सरकारी योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की सुविधा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त हुआ, सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन मिला, जिससे घर में रोशनी आई। सरकार की इन जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण महेन्द्र पटेल का जीवन पहले से अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक हो गया है। पक्का मकान मिलने की खुशी में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट