कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 अप्रैल। जिला पंचायत में स्थायी समितियों के गठन के लिए विशेष बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में हुई, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पंचायत सदस्य और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 47 (1) के तहत जिला पंचायत में पाँच स्थायी समितियों के गठन की प्रक्रिया संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रीता सोरी ने की।
बैठक के दौरान सबसे पहले समिति गठन की रूपरेखा पर चर्चा की गई और फिर विभिन्न समितियों के सभापति एवं सदस्यों का चयन किया गया। सामान्य प्रशासन समिति का गठन स्वत: हो जाता है, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष पदेन सभापति होते हैं। इसके अलावा, चार अन्य समितियों का गठन किया गया। शिक्षा स्थायी समिति की जिम्मेदारी हिरासिंह नेताम को सौंपी गई, जिन्हें सभापति नियुक्त किया गया। इस समिति में जयलाल नाग और भागवती महेश नेताम को सदस्य के रूप में शामिल किया गया। इसी प्रकार, संचार तथा संकर्म स्थायी समिति का सभापति पद नंदलाल उर्फ नंद कुमार राठौर को दिया गया, जबकि रेखा बघेल और रामबाई प्रेमसिंह नाग को सदस्य नियुक्त किया गया।
सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति की कमान भागवती महेश नेताम को सौंपी गई। इस समिति में यशोदा रामचंद्र कश्यप और रेखा बघेल को सदस्य बनाया गया। इसके अतिरिक्त, कृषि समिति का गठन भी किया गया, जिसकी जिम्मेदारी नियमानुसार तय की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि सभी समितियों का गठन नियमानुसार किया गया है और यह समितियाँ जिला पंचायत के विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। पंचायत प्रशासन को सुचारू रूप से संचालित करने और क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए इन समितियों का गठन आवश्यक था। जिला पंचायत के सदस्य इन समितियों के माध्यम से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देंगे।


