कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 3 अप्रैल। जिले के बनजुगानी गांव में 3 अप्रैल को शहीद आरक्षक रामदास कोर्राम की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर शहीद के परिवारजन, जिला पंचायत अध्यक्ष रीता सोरी, नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारी व सदस्य, सरपंच गोमती नेताम समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद रामदास कोर्राम के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण से हुई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक, शहीद के परिजनों और अन्य अतिथियों ने प्रतिमा का अनावरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहीद रामदास कोर्राम ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव तरीके से उनके परिवार की सहायता करेगा।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संभाग प्रभारी ने बताया कि 3 अप्रैल 2021 को रामदास कोर्राम ने नक्सली मुठभेड़ के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त की थी। उनके बलिदान को सम्मान देने के लिए यह प्रतिमा स्थापित की गई है। वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सुरक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों पर हमें गर्व है। कार्यक्रम के समापन पर ग्राम बनजुगानी की सरपंच गोमती नेताम ने सभी अतिथियों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने शहीद की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके साहस और बलिदान को नमन किया।


