कोण्डागांव

आयुष्मान योजना से आठ साल के मनराज को मिला नया जीवन
03-Apr-2025 10:25 PM
आयुष्मान योजना से आठ साल के मनराज को मिला नया जीवन

हृदय रोग का नि:शुल्क इलाज, परिवार को मिली राहत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 3 अप्रैल। शासन की जनकल्याणकारी आयुष्मान भारत योजना के तहत कोण्डागांव जिले के एक गरीब परिवार के मासूम बच्चे का जटिल हृदय रोग नि:शुल्क उपचार से ठीक हो सका। इस योजना की बदौलत न केवल बच्चे को नया जीवन मिला, बल्कि पूरे परिवार के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई। 

कोण्डागांव विकासखण्ड के मड़ानार निवासी सुगंतीन नाग और खेलसिंग नाग के आठ वर्षीय पुत्र मनराज नाग को जन्म से ही सर्दी-खांसी की समस्या थी। कई बार स्थानीय अस्पतालों में इलाज कराने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ, जिससे परिवार को न केवल मानसिक, बल्कि आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। 

बेहतर इलाज की तलाश में परिवार आंध्र प्रदेश के एक निजी अस्पताल पहुँचा, जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद बताया कि मनराज के हृदय में छेद है और सर्जरी ही इसका एकमात्र समाधान है। लेकिन उच्च सर्जरी खर्च वहन कर पाना परिवार के लिए संभव नहीं था, जिससे वे निराश होकर गाँव लौट आए। 

आयुष्मान भारत योजना बनी जीवन की किरण 

बच्चे की तकलीफ को देखते हुए परिवार ने हार नहीं मानी। गाँव के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से संपर्क करने पर उन्हें आयुष्मान भारत योजना की जानकारी मिली, जो उनके लिए आशा की किरण साबित हुई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में मनराज को रायपुर के एसएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट ले जाया गया, जहाँ नवंबर 2024 में कार्डियोथोरेसिक और वेस्कुलर सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। इस उपचार के लिए आयुष्मान योजना से 1,59,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिली। 

सर्जरी के बाद मनराज पूरी तरह स्वस्थ है और नया जीवन जी रहा है। 

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ अंचलों तक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है। जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से दूरस्थ अंचलों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। 


अन्य पोस्ट