कोण्डागांव

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश
02-Apr-2025 10:21 PM
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 02 अप्रैल। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और इनके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के संबंध में शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग और जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि योजना के तहत जनपद स्तर पर आवेदन प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करें और पात्र नागरिकों के आवेदनों को जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करें, जिससे लाभार्थियों को योजना का शीघ्र लाभ मिल सके। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक करने और सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसी तरह, सहकार से समृद्धि अभियान के तहत नए सहकारी समितियों के गठन की प्रगति की समीक्षा करते हुए सहकारिता विभाग के अधिकारियों को पंजीयन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत चयनित मॉडल ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय निर्माण और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट कार्यों की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिया कि विभिन्न संगठनों के समन्वय से स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएं। कलेक्टर ने विकासखण्डवार स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली और ‘आवास प्लस’ के तहत नए हितग्राहियों के पंजीयन की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा।

बैठक में 7 अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रस्तावित राजस्व पखवाड़ा के सफल आयोजन को लेकर सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लंबित राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। 


अन्य पोस्ट