कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 31 मार्च। रविवार को चैत्र नवरात्रि पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के द्वारा नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन के सातवें चरण का शुभारंभ किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा भारतमाता के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया, तत्पश्चात समस्त अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा ने युवक एवं युवतियों को निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी।
इसके बाद जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले युवक एवं युवतियों को कड़ी मेहनत करने को कहा एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कार्यों की सराहना की।
इसके बाद अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के द्वारा संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त कर अग्निवीर में चयनित हुए 10 युवकों को पुष्पमाला पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
इसके बाद जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया, तत्पश्चात समस्त अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों को स्वल्पाहार कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सरंक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, मीडिया प्रभारी कमलेश्वर ध्रुव, सह सचिव रवि ठाकुर, केशकाल ब्लॉक अध्यक्ष आसमन मंडावी, बड़ेराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष रूपम राम मरकाम, पूर्व सैनिक हीरासिंह कोर्राम, सेवारत सैनिक डोनेंद्र कुमार, सेवारत सैनिक घिना नेताम, अधिवक्ता दीपक ठाकुर, माधव लाल सोनी, छनेद्र पाणिग्रही, पवन सोनी, हीरालाल तालुकदार, श्रीमती केकती बर्मन और सैन्य प्रशिक्षण लेने वाले युवक एवं युवतियां उपस्थित रहे।


