कोण्डागांव

चैत्र नवरात्र शुरू, मनोकामना जोत जले
30-Mar-2025 10:19 PM
चैत्र नवरात्र शुरू, मनोकामना जोत जले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 30 मार्च। चैत्र नवरात्र का पावन पर्व 30 मार्च से प्रारंभ हो चुका है। इस अवसर पर कोण्डागांव के प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बाजार परिसर स्थित माता गुड़ी शीतला माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने ज्योति कलश स्थापना कर माता के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। 

नवरात्र के प्रथम दिन, रविवार को श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता के दर्शन के लिए पहुंचे। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की कतारें लगी रहीं। मंदिर समिति के अनुसार इस बार शारदीय नवरात्र की तुलना में ज्योति कलश की संख्या थोड़ी कम है। अब तक कुल 822 ज्योति कलश स्थापना के लिए रसीद काटे जा चुके हैं। 

मंदिर समिति ने बताया कि नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन मानस गान, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। भक्तजन भक्ति संगीत और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेकर आध्यात्मिक शांति का अनुभव कर सकते हैं। 

अष्टमी व रामनवमी पर विशेष आयोजन

5 अप्रैल को अष्टमी तिथि के अवसर पर मंदिर में हवन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं, 6 अप्रैल को राम नवमी के दिन कन्या भोज, प्रसाद वितरण और कलश विसर्जन के साथ नवरात्र का समापन होगा। श्रद्धालुओं में इस पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है, और पूरे शहर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।


अन्य पोस्ट