कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 28 मार्च। आज उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं मनीषा ठाकुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के स्थानांतरण पर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।
इस विदाई समारोह की शुरूआत प्रधान जिला न्यायाधीश कोण्डागांव के कार्यकाल में दी गई उत्कृष्ट सेवाओं का सम्मान करते हुए समस्त अधिवक्तागणों के द्वारा समस्त न्यायधीश को पुष्प से स्वागत करते हुए जिला न्यायाधीश के प्रति इस कार्यकाल में उनके योगदान, समर्थन और भावनाओं और सकारात्मक अनुभवों को व्यक्त किया। इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियों को सप्रेम भेंट भी दिया गया।
इस दौरान जिला न्यायाधीश के द्वारा न्यायपालिका की अहम भूमिका को बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और सभी के जीवन में उजगार एवं आगे बढऩे की प्रेरणा की।
कार्यक्रम के अंत में कमलेश कुमार जुर्री जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एफ.टी.एस.सी. पॉक्सो कोण्डागांव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव एवं दीपक ठाकुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने भी संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में विक्रम प्रताप चंन्द्रा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव, यशोदा नाग जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोण्डागांव, श्री शिव प्रकाश त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव, गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डगाांव एवं कोण्डागांव जिला के समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।


