कोण्डागांव

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी समस्याएं
26-Mar-2025 9:55 PM
कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 26 मार्च। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

कलेक्टर के समक्ष मूलनार गांव के ग्रामीणों ने दूरसंचार सुविधा नहीं होने से ग्रामवासियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए मोबाइल टॉवर लगाने की मांग की। साथ ही उन्होंने गांव में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र को जल्द पूर्ण कराने की भी मांग की। ग्राम मोहनबेड़ा के ग्रामीणों ने वन भूमि में अतिक्रमण को रोकने की मांग की।

ग्राम पंचायत किवईबालेंगा के ग्रामीणों ने प्राथमिक शाला बालेंगापारा के भवन जर्जन स्थिति की जानकारी देते हुए नये भवन की मांग की। साथ ही शाला परिसर में पेयजल की समस्या की जानकारी देते हुए नये नलकूप खनन और अहाता भवन की आवश्यकता की जानकारी भी दी। जनदर्शन में इसके अलावा कृषि भूमि में अवैध कब्जा, संयुक्त स्वामित्व की भूमि के अवैध बिक्री पर रोक लगाने, सीमांकन सहित विभिन्न शिकायतों को लेकर आवदन प्राप्त हुए।

इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री अविनाश भोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट